नालागढ़। नालागढ़ के चिकनी नदी में स्थित गुरु कुंड में गणपति के विसर्जन करने के दौरान एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति नालागढ़ के वार्ड नंबर 7 का रहने वाला था जो कि सुबह अपने रिश्तेदारों के साथ चिकनी नदी में स्थित गुरु कुंड में गणपति विसर्जन करने के लिए गया था उन्होंने गणपति विसर्जन तो नदी में कर दिया लेकिन जब वह वापसी आने लगे तो नदी में पैर फिसल गया जिस कारण व्यक्ति नदी में गिर गया हालांकि उसके रिश्तेदारों द्वारा रसों से उसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का जायजा लेकर शव को कब्जे में लिया और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नालागढ़ में एक चाय की दुकान करता था और गणपति विसर्जन करने के लिए गया हुआ था और उसी दौरान यह हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नालागढ़ ब्रेकिंग : गणपति विसर्जन करने गए बुजुर्ग की नदी में डूबने से मौत
नालागढ़। नालागढ़ के चिकनी नदी में स्थित गुरु कुंड में गणपति के विसर्जन करने के दौरान एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत का मामला सामने…