HomeBreaking Newsकौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर अमिताभ के साथ नजर आएंगे...

कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर अमिताभ के साथ नजर आएंगे नैनीताल के मोहित

हल्द्वानी। कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे रामगढ़ के मोहित कुमार जोशी। यह कार्यक्रम 18 और 19 अक्टूबर को सोनी टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित होगा।

मोहित कुमार जोशी पुत्र भुवन चंद्र जोशी नैनीताल जिले के रामगढ़ निवासी हैं। मोहित वर्तमान में आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशन साइंसेज नैनीताल में कंप्यूटर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।

मोहित जोशी सोमवार और मंगलवार को कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे। मोहित की इस उपलब्धि से जनपद के साथ ही पूरे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

दुःखद : उत्तराखंड का एक और जवान देश के लिए मुठभेड़ में शहीद

मोहित के छोटे भाई नैनीताल बैंक हल्द्वानी के शाखा प्रबंधक संजय जोशी ने बताया कि वह सोमवार व मंगलवार को कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में हॉट सीट में बैठकर अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगे। उन्होंने बताया कि कई चरणों को पार करने के बाद हॉट सीट में बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

मोहित जोशी ने इस सफलता को मां दुर्गा का आशीर्वाद बताते हुए कहा कि कौन बनेगा करोड़पति में खेलना उनकी 20 वर्षों की अभिलाषा थी। कड़ी मेहनत के बल पर देश के सवा करोड़ प्रतिभागियों में मेरा चयन हुआ है। 5 माह में कई चरणों को पार करने के बाद ही यह मुकाम हासिल हुआ है।

देहरादून पहुंची शहीदों की पार्थिव देह, पैत्रक गांव में सैन्य होगी अंत्येष्टि

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments