Nainital News | नैनीताल जिले के रामनगर में एक महिला ने अपने आप को कुंवारी बताकर युवक के साथ धोखाधड़ी कर शादी कर ली। जब युवक को महिला के शादीशुदा होने की जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए। युवक ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस के मुताबिक, रामनगर के मोहल्ला बम्बाघेर निवासी मनीष अग्रवाल पुत्र कैलाश चंद्र अग्रवाल ने तहरीर दी, जिसमें हेमंती आर्य पुत्री भवानीराम निवासी पाटकोट पर आरोप लगाया कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसने धोखाधड़ी से उससे शादी की थी। जब उसे इसका पता चला तो उसने विरोध किया, तो महिला ने उसे फंसाने की धमकी दी।
महिला के इस काम में लला राम पुत्र रतन लाल निवासी कालूसिद्द, गिरीश चौधरी निवासी उत्तरांचल नगर नन्दग्राम गाजियाबाद व अंकुर अग्रवाल पुत्र स्व. गणेश कुमार निवासी ज्वाला लाइन रामनगर ने सहयोग किया। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों पर धारा 420/120बी/495 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
UKSSSC Recruitment : 1402 पदों पर होगी भर्ती, कैलेंडर जारी – Click Now |
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now |