हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण में तेजी से उछाल आने लगा है। शनिवार को जिले में एसएसपी पंकज भट्ट समेत 404 लोग संक्रमित पाए गए हैं। राजकीय इंटर कालेज धनियाकोट, बृजलाल अस्पताल, पाल नर्सिंग कालेज, सेंचुरी पेपर मिल समेत तमाम रिसार्ट में भी लोग बड़ी संख्या में कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।
एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि 1565 लोगों की सैंपलिंग हुई थी, जिसकी रिपोर्ट में शनिवार को आई है। इसमें शहर में बृजलाल अस्पताल में 35, पाल नर्सिंग कालेज में 85 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इसके अलावा ऊंचापुल में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मास सैंपलिंग अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को टीपी नगर, रोडवेज बस स्टेंड, विशाल मेगा मार्ट व बिग बाजार में कर्मचारियों व ग्राहकों के सैंपल लिए।
कोविड अस्पताल में नौ भर्ती
राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि अस्थायी कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित नौ रोगी भर्ती हैं। इनमें अधिकांश मरीजों में सामान्य लक्षण हैं। एक मरीज में अधिक दिक्कत है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
लालकुआं : सेंचुरी पेपर मिल के 29 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में हड़कंप
Big News : पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा, उत्तराखंड में इस तारीख को चुनाव