रामनगर। प्रदेश में कोरोना घटता बढ़ता नजर आ रहा है, तो वहीं राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है। लेकिन नैनीताल जिले के रामनगर में चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस, आईआरबी, एलआईयू कर्मियों की जांच की गई। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि बैलपडाव स्थित आईआरबी में 61 और एलआईयू रामनगर में छह कर्मचारियों के रैपिड टेस्ट किए गए। इनमें तीन आईआरबी कर्मचारी व एक एलआईयू कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा रामनगर कोतवाली में 64 पुलिसकर्मियों का आरटीपीसीआर जांच की गई है। इनकी रिपोर्ट गुरुवार को प्राप्त होगी।
एक ग्रामीण क्षेत्र में प्राइमरी स्कूल में 46 बच्चों की भी आरटीपीसीआर जांच की गई है। उनकी रिपोर्ट भी गुरुवार को मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर में भीड़भाड़ वाले इलाकों में रैंडम जांच करेगी। नगर पालिका कर्मचारियों के लिए भी सैंपल लिए जाएंगे।