हल्द्वानी में स्मैक के साथ युवक, भवाली में शराब के साथ ढाबा संचालक गिरफ्तार
![हल्द्वानी में स्मैक के साथ युवक, भवाली में शराब के साथ ढाबा संचालक गिरफ्तार](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/HALDWANI-BHAWALI.jpg)
हल्द्वानी | काठगोदाम पुलिस ने कार से नशे की तस्करी कर रहे एक युवक को 17.07 ग्राम स्मैक और भवाली पुलिस ने शराब के साथ ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है।
स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार – दीपक सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम नशे के विरुद्ध अभियान के तहत गौलापार काठगोदाम पर चेकिंग कर रही थे कि इसी दौरान मेराज अली पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी लाइन नंबर 18 के कब्जे से 17.07 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। मेराज अली के विरुद्ध थाना काठगोदाम में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उ.नि. कृपाल सिंह,प्रभारी चौकी हैड़ाखान थाना काठगोदाम, का. टीका राम शामिल रहे।
शराब के साथ ढाबा संचालक गिरफ्तार – चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी खैरना प्रकाश सिंह मेहरा, का. राजेंद्र सती और का. दर्शन चौधरी ने जीना ढाबा संचालक सुरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय दीवान सिंह निवासी ग्राम नौगांव, जिला अल्मोड़ा को 144 पाउच देसी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली भवाली में 60आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
हल्द्वानी (Video): ट्रेन पर चढ़ा छात्र हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया