HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग : पहाडी नालों का हल्द्वानी में उत्पात, वाहन बहे, लोग...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : पहाडी नालों का हल्द्वानी में उत्पात, वाहन बहे, लोग चोटिल, कालोनियों में घुसा पानी

हल्द्वानी। हल्द्वानी के रकसिया नाले और अन्य पहाडी नालों ने भयंकर उत्पात मचाया है। रकसिया नाले के उफान पर आने से बिठौरिया नम्बर – एक और इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक कालोनियों में पानी घुस गया। कई घरों के अन्दर गंदा पानी व कबाड़ घुस गया है। रकसिया नाले में अतिक्रमण किए जाने ये यह स्थिति पैदा हुई है। जिसके कारण एकाएक मूसलाधार बारिश होने से अचानक से देर शाम को रकसिया नाला उफान पर आ गया।
बिठौरिया नम्बर – एक की जयगंगा इन्द्रपुरम् , एकता एनक्लेव , आकाश एनक्लेव , बीके पुरम् , भट्ट कालोनी आदि सहित एक दर्जन से अधिक कालोनियों में पानी घुस गया है।

उधर दमुवाढूंगा में भी इस नाले ने खूब उत्पात मचाया। यहां एक स्कूटी बह गई। शिवमंदिर के पास से बही स्कूटी को स्कूल के पास से निकाला जा सका।

इन्द्र सिंह बिष्ट अध्यक्ष महानगर सेवादल कांग्रेस हल्द्वानी ने बताया कि रकसिया नाला शिवपुरी शिवमंदिर दमुवाढ़ूंगा पर दो नाले एक जगह मिलकर भयंकर रूप ले लेता हैं। विगत वर्ष भी यही से एक कार बह गई थी। और आज भी एक स्कूटी बह गई थी। जो सावित्री स्कूल के पास नाले से निकाल ली गई। उन्होंने बताया कि यहाँ पर पुल का निर्माण होना बहुत जरूरी हैं।

ताकि भविष्य में कोई भी परेशानी जनता को न हो सके। इन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जल्द ही यहाँ पर पुल निर्माण के लिए जिलाधिकारी , उपजिलाधिकारी को अवगत कराकर पुल निर्माण की मांग की जायेगी ।

दूसरी ओर नैनीताल रोड पर सड़क पर पहाड़ी नालों का पानी बहने लगा। इसमें वाहन समेत गिरकर कई लोग चोटिल हो गये। शहर में भी जल भराव की खबरें आ रही हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub