HomeMovieमनोरंजन उत्तराखंड : भगवान केदार को समर्पित मेरी फिल्म "केदार" उत्तराखंड के...

मनोरंजन उत्तराखंड : भगवान केदार को समर्पित मेरी फिल्म “केदार” उत्तराखंड के युवा की भावना का प्रतिनिधित्व करेगी— देवा धामी

हल्द्वानी। हिमालय की चोटियों में बसा उत्तराखंड जहाँ के कण कण में भोलेनाथ का वास है। भोलेनाथ यानि केदार जो की उत्तराखंड के चार धामों में से एक है। उन्हीं केदारनाथ को समर्पित देवा धामी की आगामी फिल्म केदार ‘प्राइड ऑफ़ पहाड़’ जल्द ही लोगों को अपने जोश से प्रभावित करेगी। इसी देवभूमि से ताल्लुक रखने वाले देवा धामी उत्तराखंड की सांस्कृतिक संरचना को एक प्रभावशाली रूप देने के लिए हमेशा अग्रसर रहे हैं। अपनी पहली ही फिल्म छोल्यार से उन्होंने उत्तराखंड में एक अप्रत्याशित सांस्कृतिक क्रांति का परचम फहराया था। जो की विलुप्त होते जा रहे लोकनृत्य को एक नई पहचान देने और छोल्या नर्तकों की पूर्व स्थिति को सुधारने का सबसे बड़ा कारण बना।
धामी बताते हैं कि उनकी आगामी फिल्म केदार एक पहाड़ी के सपनों को दर्शाएगी। एक सीधा सादा पहाड़ी जो की बचपन से पहाड़ के उस सरल और सहज माहौल में पला बड़ा था, कैसे पहाड़ की उन सीधी साधी गलियों को छोड़ के शहर की उलझनों में खो सा जाता है, फिर भी अपने सपनों को एक नई उड़ान देता है। यह फिल्म एक पहाड़ी युवा के उन मार्मिक पहलुओं या परिस्थियों को छुएगी जो अभी तक अनछुए हैं। इस फिल्म से हर पहाड़ी अपने ज़िन्दगी के मार्मिक अंशों को ज़रूर महसूस करेगा। मधुर गीतों से सजी इस फिल्म के सारे गाने एक इन्सान को ज़िन्दगी के अलग अलग अहसासों से रूबरू कराएँगे उत्तराखंड के आकर्षण और दिव्य रुपरेखा एवम भोलेपन को दर्शाता गीत ‘ मेरो प्यारो उत्तराखंड रे ‘ लोगों के दिलों पर एक अपनेपन की एक अनूठी छाप छोड़ेगा और उत्तराखंड की सही तस्वीर दिखाएगा। धामी के अनुसार एक्शन,रोमांस और सांस्कृतिक रूप रेखा पर बनी ये फिल्म हर युवा के नजरिये को एक सशक्त रूप से प्रभावित करेगी और उसे एक नई दिशा दिखाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments