सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मंगलवार को पालिका सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने की। उन्होंने कहा कि नगर को सुंदर बनाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्राथमिकता वाले कार्य पहले होंगे और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बोर्ड ने ई-रिक्शा संचालन के लिए किराया भाड़ा पर मुहर लगाई। एक किमी तक दस रुपये और उसके बाद 20 रुपये तक भाड़ा प्रति सवारी वसूला जाएगा। दो वर्ष के लिए ठेके का अनुबंध होगा। बिलौना, कठायतबाड़ा, मंडलसेरा आदि स्थानों पर ई-रिक्शा का संचालन होगा। प्लास्टिक मैनेजमेंट रूल का भी प्रस्ताव पास किया गया। जिसके लिए नियमावली बनाई जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन पर मिले 17 लाख रुपये पर चर्चा हुई। कूड़ा निस्तारण के लिए राजस्व भूमि का चयन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। घरों से निकलने वाले फिकल, सलज के निस्तारण के लिए भी नियमावली बनाई जाएगी।
स्थापना मद से जीतनगर में सरयू नदी किनारे सड़क का निर्माण होगा और कांडाधार में वर्षाती नाला निर्माण कराया जाएगा। बैठक में सभासद नीमा दफौटी, नीमा देवी, धीरेंद्र परिहार, प्रेम सिंह हरड़िया, कैलाश राम, रूपा देवी, नितेश वर्मा, नवीन आर्य, मुन्ना पांडे, मोहन उप्रेती आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन ईओ राजदेव जायसी और पंकज पांडे ने संयुक्त रूप से किया।