अल्मोड़ा: कल से जिले के विकासखंडों में चलेंगे बहुद्देश्यीय एवं चिकित्सा शिविर
धामी सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रहे यह आयोजन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। जनपद में विभिन्न विकासखंडों में बहुद्देश्यीय एवं चिकित्सा शिविर लगेंगे। इनका सिलसिला 25 मार्च यानी कल मंगलवार से शुरू होगा। जो 29 मार्च, 2025 तक चलेंगे। कल अटल् उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज भिकियासैंण में यह शिविर लगेगा।
मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने बताया कि उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव के निर्देशों के क्रम में सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनसेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविरों एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन करेगी।
इसी के तहत अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत 25 मार्च, 2025 को विकासखण्ड भिकियासैंण के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज भिकियासैंण, 26 मार्च, 2025 को विकासखण्ड हवालबाग के सभागार, विकासखण्ड चौखुटिया के बाखली मैदान, विकासखण्ड सल्ट के राजकीय इण्टर कालेज खुमाड़, विकासखण्ड धौलादेवी के गॉधी इण्टर कालेज पनुवानौला, 27 मार्च, 2025 को विकासखण्ड भैसियाछाना के रामलीला मैदान धौलछीना, विकासखण्ड द्वाराहाट के शीतलापुष्कर मैदान, 28 मार्च, 2025 को विकासखण्ड लमगड़ा के अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज लमगड़ा, 29 मार्च को विकासखण्ड ताकुला के सोमनाथ ग्राउण्ड सोमेश्वर में ये शिविर आयोजित होंगे।
उन्होंने सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि सम्पूर्ण तैयारी के साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी से सम्बन्धित अपने-अपने विभागों से स्टॉल अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित करेंगे।