अल्मोड़ा। जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि पर यहां भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कार्यों को याद कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने पर संगठन के पदाधिकारियों ने उनके सपनों को साकार करने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन महामंत्री अजेय ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान, संघ में उनके योगदान व देश हित में किए गए कार्यों को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने पर जोर दिया। उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों व विचारधारा को आत्मासात करते हुए अखंड भारत के सपने को साकार करने में सहभागी बनने का आह्वान किया। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्याम प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा करने की दिशा में काम किया है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से सीख लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद अजय टम्टा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक झंडा एक निशान के सपने को साकार करने के लिए जो बीज बोया था, आज वह बीज वट वृक्ष बन गए हैं। इसी का प्रतिफल है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरू बनने को ओर अग्रसर है। इस मौके पर डीबीसी के अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पिल्खवाल, मनोज जोशी, पंकज जोशी, तुषारकांत जोशी, रमेश बहुगुणा, गौरव पंत, करन पंत, लता पांडे समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।
अल्मोड़ा : पुण्यतिथि पर मुखर्जी को किया याद, अखंड भारत के सपने को साकार करने का आह्वान
अल्मोड़ा। जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि पर यहां भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कार्यों…