रानीखेत : सुधारो अस्पताल की दशा, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आंदोलन जारी, चौथे दिन जोरदार नारेबाजी
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में समस्याओं व कथित अव्यवस्थाओं को लेकर ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत के नेतृत्व में धरना—प्रदर्शन जोर शोर से आज भी जारी रहा। ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत ने कहा कि रानीखेत राजकीय चिकित्सालय कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र का प्रमुख अस्पताल है। दूर-दराज क्षेत्रों से रोगी यहां इलाज कराने आते हैं। उहोंने कहा कि चिकित्सालय में सुविधाओं की कमी है। फिजिशियन और ईएनटी का पद लंबे समय से खाली चल रहा है, जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रमुख मांगों में चिकित्सकों के पद शीघ्र भरने, आईसीयू सुविधा देने, डिजिटल एक्स रे मशीन कलर अल्ट्रासाउंड की सुविधा देने आदि शामिल हैं। धरना—प्रदर्शन में आज पिलखोली प्रधान जयपाल फर्त्याल, बिशन सिंह टनवाल, लाखन फर्त्याल, रघु दत्त शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिषेक बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अम्बा दत्त पंत, विपिन कडकोटी, संजय बिष्ट, जीतू जयाल, खुशाल सिंह माहरा, ललित फर्त्याल, कुलदीप कुमार, विजय तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।