सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की जिला स्तरीय बैठक बृहस्पतिवार 30 जून को नंदादेवी मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे से होगी। बैठक में पिथौरागढ़ में संपन्न चार जिलों की बैठक में लिए गये फैसलों की जानकारी दी जायेगी।
संगठन के जिला मंत्री केशर सिंह खनी ने यहां जारी बयान में कहा कि सरकार सरकार की कथित दमनकारी नीतियों के खिलाफ पिथौरागढ़ में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत व बागेश्वर जनपदों की बैठक संपन्न हुई है। जिसमें लिए गए फैसलों से सदस्यों को अवगत कराने के साथ ही भावी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जायेगी। उन्होंने सभी गोदाम अध्यक्षों, महामंत्री व समस्त पदाधिकारियों से प्रस्तावित जिला स्तरीय बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अब सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता निर्णायक संघर्ष शुरू करने जा रहे हैं। चूंकि यह उनके हक की लड़ाई है, अएतव सभी गल्ला विक्रेता बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें।