Bageshwar Breaking: हरसिला में पहाड़ दरका, वाहनों में बैठे लोग बाल—बाल बचे

— बागेश्वर—कपकोट—मुनस्यारी व गिरेछीना—बागेश्वर सड़क बंद — बिजली व्यवस्था में खलल, लगातार वर्षा से जनजीवन अस्त—व्यस्त सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरतीन दिन से जिले में लगातार वर्षा…

— बागेश्वर—कपकोट—मुनस्यारी व गिरेछीना—बागेश्वर सड़क बंद

— बिजली व्यवस्था में खलल, लगातार वर्षा से जनजीवन अस्त—व्यस्त

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
तीन दिन से जिले में लगातार वर्षा हो रही है। जिसके कारण बागेश्वर-कपकोट-मुनस्यारी मोटरमार्ग में हरसिला के समीप पहाड़ दरकने से बंद हो गया है। गनीमत रही वाहन में बैठे लोगों ने पहाड़ को गिरते हुए देख लिया। जिससे बड़ी घटना टल गई। वहीं, गिरेछीना-बागेश्वर मोटर मार्ग द्वारिकाछीना के समीप भूस्खलन के कारण खुल और बंद हो रहा है। बिजली की लाइन चपेट में आने से पोल और तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

जिले में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। खेत तलैया में तब्दील हो गए हैं। खड़ी धान की फसल पूरी तरह खराब हो गई है। जिन लोगों ने धान काटे हैं वह ढेर में अंकुरित होने लगे हैं। जिन्होंने मढ़ाई कर ली है उनका पुआल सड़ने लगा है। अब जानवरों के लिए चारे का भी संकट गहराने लगा है। गरुड़, बागेश्वर तथा दुग-नाकुरी के खेतों में सबसे अधिक नुकसान हुआ है।

इसके अलावा बारिश से ठंड में भी इजाफा होने लगा है। लोगों ने गरम कपड़े निकालने के अलावा आग भी जला ली है। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कपकोट मोटर मार्ग हरसिला के समीप पहाड़ से बोल्डर गिरने से बंद हो गया है। बीआरओ को सूचना दी गई है। सड़क को शीघ्र खोल लिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *