सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सामंत ने बलडोटी बैंड के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाईकिल संख्या UK01 ए 1421 को रोका। तो पाया कि चालक दयाल सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी महतगांव हवालबाग, अल्मोड़ा को शराब के नशे में पाया। शराब के नशे में वाहन चलाने के आरोप में दयाल को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।
जागरूकता फैलाई
चौखुटिया: एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जनपद में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज एक होटल में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चौखुटिया तहसील के बीमा अभिकर्ताओं को यातायात नियमों, महिला सुरक्षा कानून, साईबर अपराध एवं बाल अपराध के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। चौखुटिया थाना प्रभारी दिनेश नाथ महन्त ने उन्हें साईबर अपराधों से संबंधित टोल फ्री नम्बर 1930, गौरा शक्ति एप, पब्लिक आई एप व उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप के सम्बन्ध में जानकारी दी और नशे से दूर रहने की अपील की।