मोटाहल्दू। कोरोना वायस से बचने के लिए तरह-तहर के प्रयोग किये जा रहे है, अब लोगों को बैंकों में लाइनों में खड़े होने की जरूरत नही पड़ेगी, वैसे तो लॉकडाउन में जरूरतमंदों को बैंक से पैसे निकालने या जमा करने के लिए लोगों को बैंकों तक जाना पड़ रहा है। लेकिन अब इस समस्या का भी समाधान खोज लिया गया है। लॉकडाउन के दौरान लोगों को पैसों को लेकर किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए नैनीताल डिस्टिक को ऑपरेटिव बैंक ने अहम कदम उठाया है, आज यह अभियान की शुरुआत बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति मिनी बैक मोटाहल्दू में माइक्रो एटीएम के जरिये लोगों ने पैसे प्राप्त किये, वही बैंक कर्मियों ने बताया कि जिस जगह में पैसों के ज्यादा ही जरूरत होगी बैंक की टीम उस जगह पहुंचकर लोगों को इस सुविधा का फायदा पहुंचाएगी।
ताकि गांव के लोग जिनके खातों में राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की तरफ से मदद सीधे खाते में आ रही है वे माइक्रो एटीएम के जरिये अपने पैसे निकाल सकें, लॉकडाउन की वजह से बैंको में बिना वजह होने वाली भीड़ को कम करने के मकसद से यह पहल शुरू की गई है, आज पहले दिन मोटाहल्दू समिति में लगभग एक दर्जन लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। इस दौरान दिनेश कुमार टम्टा, संतोष सिंह डांगी, हिमांशु जोशी, चन्द्र प्रकाश शाही, विपिन बमेठा, प्रकाश जोशी, डारेक्टर विक्की पाठक, रोहित बमेठा, मनोज पपोला, लोकेश भट्ट मौजूद रहें।