HomeBreaking Newsमोटाहल्दू न्यूज : वाह ग्राफिक एरा! इधर आवेदन उधर खुद ही लगा...

मोटाहल्दू न्यूज : वाह ग्राफिक एरा! इधर आवेदन उधर खुद ही लगा दिया पानी का कनेक्शन, जेई ने बंद कराया, होगी कार्रवाई

मोटाहल्दू। ग्राफिक एरा की फुर्ती उन पर खुद ही भारी पड़ गई। दरअसल ग्राफिक ईरा के प्रतिनिधि डा. सुभाष गुप्ता ने लालकुआं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर जयपुर खीमा ग्रामसभा में तुलारामपुर स्थित बंद पड़ी फैक्ट्री जल पैक को क्रय अनुबंध के जरिे खरीदने के बाद वहां पानी का कनेक्शन लगाने के लिए आग्रह किया था। अधिशासी अभियंता ने एई को मौके का निरीक्षण करने के बाद कनेक्शन के लिए रिपोर्ट देने के लिए लिखा।

इस आदेश पर स्थलीय निरीक्षण के लिए जल संस्थान के जेई ललित मोहन एठानी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा तो वहां कनेक्शन पहले ही लगाया जात चुका है। जो कि पूरी तरह से अवैध था। एठानी ने बताया कि उन्होंने तुरंत इस अवैध कनेक्शन को बंद करवाया और वहां काम कर रहे ग्राफिक एरा के कर्मचारी को आज शाम तक पाइप लाइन को पूर्ववत स्थिति में करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यदि शाम तक जल संस्थान की पाइप लाईन को पूर्ववत नहीं किया गया तो संस्थान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments