मोटाहल्दू ब्रेकिंग : हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने लूटकांड का किया खुलासा, दुम्का बंगर का निकला लुटेरा

मोटाहल्दू। हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र में विगत दिवस हुई लूटपाट का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। विदित हो कि मोहम्मद ताहिर…


मोटाहल्दू। हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र में विगत दिवस हुई लूटपाट का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। विदित हो कि मोहम्मद ताहिर निवासी खव्वापुर पीलीभीत के द्वारा हल्दूचौड़ चौकी में तहरीर दी गई थी कि शुक्रवार रात्रि 8:30 बजे एवरग्रीन स्कूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके वाहन ट्रक संख्या यूपी 26 टी 3699 से टैम्पू संख्या यूके 04 टीवी 2343 को ट्रक के आगे आ कर दो अज्ञात लड़कों द्वारा अपने टेंपो से उतर कर ट्रक में चढ़कर ड्राइवर को डरा धमका कर उसके पर्स से लगभग 15 सो रुपए, ड्राइविंग लाइसेंस, व हेल्पर का मोबाइल छीनकर ले जाने का लालकुआं कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

इस प्रकरण में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के दिशा निर्देश में पुलिस क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षक में अलग-अलग टीमों का गठन कर सीमावर्ती क्षेत्र, राज्यो, स्थानीय क्षेत्र में गहनता से तलाश शुरू कर दी गई थी कड़ी मेहनत के बाद मुखबिर के आधार पर संभावित स्थानों पर सीसीटीवी की मदद से दुम्का बंगर निवासी 30 वर्षीय प्रकाश चंद्र भट्ट पुत्र हरीश चंद्र भट्ट को चौकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा लूटा गया माल बरामद कर धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गई।

उक्त घटनाक्रम का आज लालकुआं कोतवाली में हल्द्वानी पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने घटना का खुलासा किया है। घटना के खुलासा में पुलिस टीम में कोतवाल सुधीर कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताष कुमार सागर, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अजेंद्र प्रसाद, कॉन्स्टेबल ललित सति, सुरेंद्र सिंह, गंगा सिंह, गोविंद राम व शत्रुघ्न कुमार रहे शामिल।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *