विक्की पाठक
मोटाहल्दू। कोरोना वायरस कोविड-19 की जांच में निगेटिव आने के बाद लोगों में अभी किसी भी कार्य को करने के लिए भय बना हुआ है, किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत ना हो इस स्थिति को साफ करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश चंद्र पांडे एडवाइजरी जारी करते हुए पत्रकारों को बताया कि कोरोना जांच रिपोर्ट में निगेटिव आने वाले लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना जांच में निगेटिव आने वाले लोग अपनी रिपोर्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू से ले सकेंगे रिपोर्ट लेने के बाद निगेटिव आए लोग क्वॉरेंटाइन नही रहेंगे और वह अपने काम पर जा सकेंगे। साथ ही डॉ. पांडे ने बताया कि जांच में निगेटिव आने वाले लोग अगर भविष्य में कोरोनावायरस लक्षण महसूस करते है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें जिससे कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सकेगा।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?