मोटाहल्दू/हल्दूचौड़। दूध उत्पादकों व संचालक मंडल के कुछ सदस्यों ने दुग्ध समिती गंगापुर कब्डाल के अध्यक्ष पर उत्पादकों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की गलत नीतियों के चलते समिति के दूध उपार्जन में भी कमी आ रही है, समिति अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति गंगापुर कब्डाल के संचालक मंडल के कुछ सदस्यों व दुग्ध उत्पादकों ने सोमवार को समिति में जमकर हंगामा किया।
उनका आरोप था कि अध्यक्ष द्वारा बिना संचालक मंडल की बैठक के ही समिति सचिव को हटाए दिया गया जो कि संचालक मंडल की घोर अवमानना है, संचालक मंडल के कुछ सदस्यों व उत्पादकों ने अध्यक्ष लाल सिंह धपोला पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए समिति में जमकर हंगामा किया।
आक्रोशित संचालकों व दुग्ध उत्पादकों ने समिति में लंबे समय से चली आ रही अनिमितताओं व अध्यक्ष द्वारा निहित स्वार्थ के चलते समिति सचिव को बिना संचालक मंडल की संस्तुति के समिति से हटाए जाने का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष पर बिना बोर्ड की बैठकों के मनमर्जी से निर्णय लिए जाने का आरोप लगाया।
उनका कहना था कि समिति के अध्यक्ष राजनैतिक द्वेषभावना के चलते अपने निहित स्वार्थवश उत्पादकों व संचालक मंडल के सदस्यों की अनदेखी कर रहे हैं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समिति अध्यक्ष अपने रवैये से बाज नहीं आये तो वह मजबूरन अपने पदों से इस्तीफा देने को बाध्य होंगे। वहीं समिति अध्यक्ष ने उन पर लगाये जा रहे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनके द्वारा लिए गए सभी निर्णय बोर्ड की बैठक में सहमति के बाद लिए गए हैं। आरोप लगाने वाले संचालक बोर्ड बैठकों में अनुपस्थित रहते हैं और बैठक के उपरांत बेवजह के आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
यदि संचालकों को कोई समस्या है तो वह संचालक मंडल की बैठक में अपनी बात रख सकते हैं। इस दौरान संचालक दया किशन कबडाल, शांति देवी, केशव दत्त गरवाल, संजय कबडाल, राजीव कबडाल, भुवन गरवाल, किशन सनवाल, तेज सिंह मेहरा, सुबोध गरवाल, कमलेश कबडाल, किशनानंद जोशी, सुभाष गरवाल, समेत दर्जनों दुग्ध उत्पादक मौजूद थे।
इधर इस मामले में नया मोड़ सामने आया है हल्दूचौड़ क्षेत्र के दुग्ध संघ के पर्यवेक्षक रमेश चंद्र पलड़िया का कहना है कि बगैर बोर्ड की सहमति से कोई भी निर्णय नहीं लिया जाता है सचिव को हटाने के मामले में उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी कोई भी प्रस्ताव पास नहीं हुआ है प्रकरण की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
रोचक ख़बरों के लिए हमारे चैनल CNE TV को subscribe करना न भूलें