मोटाहल्दू | यहां मोटाहल्दू क्षेत्र के पाड़लीपुर गांव में नामकरण की खुशियों में उस समय खलल पड़ गया, जब 5 जून की देर रात उनकी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते झोपड़ी के अंदर रखा धान, गेहूं, कपड़े, मोबाइल, गहने व नगद धनराशि आग की भेट चढ़ गई है।
पीड़ित कैलाश मौर्य ने बताया कि उनके पड़ोसियों ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी। मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग को काबू किया। लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया था। घटना की सूचना पर क्षेत्र के पटवारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
पीड़ित कैलाश मौर्य का परिवार यहां बटाई पर खेती व मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। अचानक हुए इस हादसे से परिवार के ऊपर रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है, उन्होंने आमजन व क्षेत्र के सामाजिक व्यक्तियों से आर्थिक मदद की दरकार की है। कैलाश मौर्य का संपर्क नम्बर – 9528833972
ऐसे कर सकतें है आर्थिक मदद
गूगल पे : 9528833972 कैलाश मौर्य
अकाउंट नंबर – 76023117497
IFSC code: SBINORRUTGB
खाता धारक का नाम- सर्वेश
बैंक – उत्तराखंड ग्रामीण बैंक मोटाहल्दू