हल्द्वानी न्यूज : ब्राह्मण उत्थान महासभा के रक्तदान शिविर में 50 से अधिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
हल्द्वानी। ब्राह्मण उत्थान महासभा की ओर से आज हलद्वानी मुखानी स्थित बालकिशन देवकी जोशी ब्लड बैंक में लगभग 4 दर्जन से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान जीवनदान का संदेश देते हुए रक्तदाता में काफी उत्साह देखने को मिला। ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने बताया कि कोरोनाकाल में रक्तदान शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। इस समय संक्रमित बीमारियों का खतरा बनते जा रहा है ऐसे में लोगों को हर वक्त की अधिक आवश्यकता होती है।
इस को ध्यान में रखते हुए ब्राह्मण महासभा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा, मंजू पाठक, हेम चन्द्र भट्ट, कौशलेंद्र भट्ट, सौभाग्य भारद्वाज, विपिन चन्द्र बल्यूटिया, विक्की पाठक, गिरीश चन्द्र पाठक, प्रभाकर जोशी, लता जोशी, नवीन चन्द्र जोशी, शुभांषी द्विवेदी, भाष्कर जोशी, पवन कबड़ाल, सूरज कबड़वाल, प्रतीक जोशी, विनोद उपाध्याय, उमेश पांडे, सतीश खुल्बे, युगल शर्मा, पंकज जोशी सहित तमाम रक्तदाता मौजूद रहे।