Uttarakhand: स्मैक की लत में किशोरी ने 20 युवकों को बना दिया HIV का रोगी

लगातार बढ़ रही है एचआईवी संक्रमितों की संख्या संक्रमित हुए लोगों में शादीशुदा लोग भी शामिल CNE DESK/रामनगर में एक साथ डेढ़ दर्जन से अधिक…

रामनगर : युवती के संपर्क में आए 20 से अधिक लोग हुए एचआईवी संक्रमित



लगातार बढ़ रही है एचआईवी संक्रमितों की संख्या

संक्रमित हुए लोगों में शादीशुदा लोग भी शामिल

CNE DESK/रामनगर में एक साथ डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के HIV/AIDS संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि संक्रमण की चपेट में आने वालों में कई महिलाएं और शादीशुदा मर्द भी शामिल हैं। मामले की पुष्टि के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

हमारे धर्म शास्त्रों में पराई स्त्री या पुरुष से संपर्क अथवा विवाह से पूर्व शारीरिक संबंध बनाने को व्यवभिचार की श्रेणी में रखा गया है। आधुनिकता की होड़ में लोग अपना चरित्र खोते जा रहे हैं, जिसके दुष्परिणाम भी देखे जाने लगे हैं। ताजा मामला रामनगर से सामने आया है, जहां शहर में एक नशेड़ी नाबालिक किशोरी की संपर्क में आने के बाद 20 से अधिक लोग एचआईवी पॉजीटिव पाए गए हैं, इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है, तो वही स्वास्थ्य विभाग व पुलिस एवं प्रशासन भी जांच में जुट गया है।

पतियों के बाद बीबी​यां भी हुई संक्रमित

बता दें कि रामनगर में रहने वाली है नाबालिक किशोरी के अनुसार वह नशे का सेवन करती है। यह लड़की खुलेआम शहर की किसी भी गली में इसे घूमते हुए देखी जाती रही है। बताया जाता है कि इस किशोरी के संपर्क में कई अन्य लोग भी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। एचआईवी पॉजिटिव पाए गए लोगों में कई शादीशुदा है, जिनके संपर्क में आने के बाद उनकी पत्नियों भी एचआईवी पॉजीटिव पाई गई हैं।

मामले का पता जब चला जब किशोरी के संपर्क में आए नशेड़ियों के स्वास्थ्य में कमजोरी व अन्य शिकायतें मिली। जांच में वे एचआईवी संक्रमित मिले। मामले में जानकारी देते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश पंत ने बताया कि रामनगर में पिछले तीन से चार वर्ष में हर वर्ष करीब 20 कैसेस एचआईवी पॉजिटिव के पाए जाते थे, लेकिन उन्होंने बताया कि इस वर्ष अप्रैल से लेकर अभी तक 6 माह में 19 एचआईवी पॉजीटिव पाए गए हैं जिनकी जांच रामनगर के सरकारी अस्पताल में की गई है उन्होंने बताया कि है मामला काफी गंभीर है तथा इसकी जांच कराई जा रही है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग भी एचआईवी पॉजिटिव आए हैं वह कम उम्र के हैं।

तो ऐसे हुए संक्रमित

काउंसलर की पूछताछ से खुलासा हुआ कि गूलरघट्टी इलाके में एक गरीब मुस्लिम परिवार की 17 वर्षीय किशोरी को स्मैक की लत लग गई थी। नशे की पूर्ति के लिए जब-जब किशोरी को रुपयों की जरूरत पड़ी तो उसने युवकों को लालच देकर अपने पास बुला लिया। काफी समय तक युवकों को इसका पता नहीं चला। किशोरी की कमजोरी का फायदा उठाकर वे उसके पास पहुंचकर शारीरिक संबंध बनाते रहे। कभी एक-दूसरे से भी इनकी अपनी तबीयत के बारे में बात नहीं हुई। वह तो काउंसलर की पूछताछ में एक ही किशोरी का नाम सामने आने पर पता चला कि एचआईवी बांटने वाली एक ही किशोरी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *