मोटाहल्दू/बिंदुखत्ता। ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। विगत दिनों हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का निरीक्षण करने जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन बिष्ट बिंदुखत्ता क्षेत्र के खमारीखत्ता में पहुँचे और उन्होंने पीड़ित सुरेश सिंह व मुकेश सिंह को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विदित हो की खमारीखत्ता में घरो व झोपड़ियों को हाथियों द्वारा तोड़कर तहस नहस कर दिया था और घर में रखा राशन भी हाथियों द्वारा नष्ट कर दिया था। जिससे खमारीखत्ता के निवासियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या का संज्ञान लेते हुए डॉ मोहन बिष्ट ने मौके पर पहुँचकर तत्काल प्रशासनिक अधिकारियो से दूरभाष से अवगत कराया और पीड़ित परिवार को मुवावजा देने की मांग की है। इसके साथ ही डॉ मोहन बिष्ट ने पीड़ित परिवारो की सहायता भी की है।
मोटाहल्दू: खमारीखत्ता पहुँचे जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट, हाथियो द्वारा नुकसान का लिया जायजा
मोटाहल्दू/बिंदुखत्ता। ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। विगत दिनों हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का निरीक्षण करने जिला…