अरूण डोगरा रीतू
बिलासपुर। बिहार जीत के बाद पहली बार अपने घर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने संबोधन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि जिस तरह से देश के सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कार्य करने के लिए हौसला दिया है, इसके लिए वे तमाम जनता और तमाम भाजपा की ओर से उनका आभार प्रकट करते हैं, क्योंकि उन्होंने पार्टी का गौरव बढ़ाया है और यह संदेश दिया है कि पार्टी के साथ नेतृत्व खड़ा है और सरकार के कार्यक्रमों को लागू करने के लिए पार्टी तत्पर है।
उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता कार्य करेगा।
हिमाचल ब्रेकिंग : बिहार फतह के बाद पहली बार हिमाचल अपने घर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जोरदार स्वागत
उन्होंने कहा निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश में भी विकास कार्य हो रहे हैं। और डबल इंजन की सरकार दिख रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एम्स के बारे में विपक्षी नेता बहुत हो हल्ला मचाते थे लेकिन उस समय सिर्फ एक ही वाक्य उन्होंने कहा था कि धीर रखो अधीर मत हो और आज वही एम्स बनकर तैयार हो गया है, कुछ ही महीनों में यह आरंभ कर दिया जाएगा।
बीबीएन ब्रेकिंग : बद्दी पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवक दबोचे
इसके अलावा उन्होंने बिहार के चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से हर घर को कुछ ना कुछ लाभ पहुंचा है उससे बिहार ही नहीं बल्कि देश के अन्य भागों में हो रहे चुनाव में कमल खिला है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें पार्टी से मिली है उसे वह आम कार्यकर्ता के सहयोग से ही चला पा क्योंकि उन्हें आज भी याद है कि हर कार्यकर्ता ने उनके साथ कार्य करके खूब पसीना बहाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज करने के लिए नहीं है बल्कि मां भारती की सेवा करने के लिए है।
हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल फॉर वोकल का नारा दिया आज विभिन्न प्रकार के पीपीटी देशों को सप्लाई किए जा रहे हैं और समय पर लाक डाउन लगाकर जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 130 करोड़ लोगों की रक्षा की उससे सब भारतीय सुरक्षित रह पाए हैं जबकि विपरीत इसके विदेशों में बहुत बुरा हाल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचली टोपी पहना कर जगत प्रकाश नड्डा को सम्मानित किया वहीं भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने उन्हें शॉल भेंट किया। जिला बिलासपुर के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान ने उन्हें विजय का प्रतीक गदा भेंट की ।
ब्रेकिंग न्यूज : पति बता रहा था नवजात बेटे को अवैध संतान, पत्नी ने उठाया ऐसा कदम कि सुनकर रोंगेटे खड़े हो जाएं
घुमारवीं के विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग ने डॉक्टर मल्लिका नडडा को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। पूरा मैदान सोशल डिस्टेंसिंग के चलते अपने नेता के स्वागत के लिए भरा पड़ा था। राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, वीरेंद्र कंवर, राजेंद्र गर्ग, राकेश पठानिया सहित बिलासपुर के दोनों विधायक सुभाष ठाकुर व जीतराम कटवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। नडडा की धर्मपत्नी डा. मल्लिका नडडा, उनके पुत्र व पुत्र वधु भी मंच पर दिखे।