नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में सोमवार को राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अपने पहले निर्णय के तहत देशभर में एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का एक नया कार्यक्रम ‘ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ प्रारंभ करने की घोषणा की।
मोदी ने डिजिटल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह घोषणा करते हुये कहा, “ इससे गरीब और मध्य वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म्ननिर्भर भी बनेगा। ”
प्रधानमंत्री ने लिखा, “सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्त गण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा यह संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारत वासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफटॉप सिस्टम हो। ”
उन्होंने कहा, “ अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ प्रारम्भ करेगी। ”
उल्लेखनीय है कि भारत नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विश्व में तेजी से प्रगति कर रहा है। सरकार ने 2070 तक कार्बन उत्सर्जन में वृद्धि में शून्य करने की भारत की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिये नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहित कर रही है।
सरकार 2030 तक देश में कुल बिजली उत्पादन क्षमता का 65 प्रतिशत नवीकरणीय स्रोतों से हासिल करने का लक्ष्य रखा है।