सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2021 को जनपद की 49-सल्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2021 की घोषणा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की घोषणा की तिथि से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जो निर्वाचन प्रकिया की समाप्ति तक लागू रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सल्ट विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार 23 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद 30 मार्च को नाम निर्देशन की अन्तिम तिथि है। 31 मार्च को नाम निर्देशन, 3 अप्रैल को अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि तय है। इसके अलावा मतदान 17 अप्रैल को होगा और मतगणना 2 मई को होगी। उन्होंने बताया कि 4 मई 2021 से पूर्व निर्वाचन प्रकिया पूर्ण करनी होगी।
सल्ट विधानसभा उपचुनाव: आदर्श आचार संहिता प्रभावी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2021 को जनपद की 49-सल्ट विधानसभा…