किच्छा न्यूज : राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर में रमसा से बने सात कक्षों को विधायक शुक्ला ने किया लोकार्पण
लालपुर/किच्छा। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के अंतर्गत 74 लाख रुपए की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर में विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर कक्षा, आर्ट एवं क्राफ्ट कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, दो कक्षा कक्ष कुल सात कक्ष एवं शौचालय खंड का विधायक राजेश शुक्ला ने लोकार्पण किया।
आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर में दर्जनों गांव के बच्चे अध्ययनरत हैं छात्रों को बैठने के लिए भवनों की कमी थी विद्यालय परिवार द्वारा अवगत कराने पर उन्होंने सरकार से मांग की, जिसके पश्चात रमसा के अंतर्गत 7 भवनों की स्वीकृति मिली। कहा कि प्रदेश में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार बनने के बाद किच्छा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है विद्यालय में शिक्षक और अस्पताल में डॉक्टर, पढ़ाई और दवाई समाज के लिए जरूरी है।
विद्यालय में बेटियों की संख्या को देखकर विधायक शुक्ला ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रधानमंत्री जी के कथन को कनकपुर राजकीय इंटर कॉलेज सार्थक कर रहा है। कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास हो इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं राजकीय आदर्श महाविद्यालय की स्थापना, अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना, नए बस अड्डे की स्थापना, रुद्रपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज को पूरा कराने के साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास कार्य कराए हैं। विधायक शुक्ला ने कहा कि विद्यालय को भविष्य में भी पूर्ण सहयोग देते रहेंगे।
विधायक शुक्ला के प्रयासों से राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर में 7 कक्षा कक्ष एवं शौचालय खंड के निर्माण पर प्रधानाचार्य आशुतोष पांडे ने विधायक राजेश शुक्ला का आभार जताया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम कुमार, अनिल कुमार, विनय कुमार, उमा चरण सागर, अरविंद कुमार मिश्रा, श्यामधर मौर्या, ताराचंद, रविंद्र पाल यादव, हिमांशु तिवारी, राजा यादव, माया प्रकाश मिश्रा, अजय कुमार, कमल किशोर सक्सेना, धर्मेंद्र सिंह, रामगोपाल यादव, राजीव यादव, परमजीत सिंह, अमित मदान, नरेंद्र ठुकराल, सौरव प्रताप सिंह, संजय कुमार, रामपाल यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।