शहादत को नमन : विधायक, एसडीएम और सीओ पहुंचे शहीद के घर, कल पहुंचेगी यमुना प्रसाद की पार्थिव देह, चित्रशिला घाट पर होगा अंतिम संस्कार
मोटाहल्दू। गोरापड़ाव के शहीद की शहादत को नमन करने और उनके अंतिम संस्कार के लिए की जाने वाली तैयारियों का जायजा लेने के लिए लालकुआं के विधायक, एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी शहीद यमुना प्रसाद पनेरू के घर पहुंचे। फिलहाल जानकारी मिली है कि शहीद की पार्थिव देह शनिवार शाम तक उनके आवास पर पहुंचेगी। चित्रशीला घाट रानीबाग में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कल सायं तक शहीद का पार्थिव शरीर अर्जुनपुर गोरापडाव स्थित उनके आवास में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल अभी सैन्य अधिकारियों की ओर से इसके लिए कोई समय निश्चित नहीं किया गया है।
श्रीनगर से कल शनिवार को हलद्वानी के लिए उनका पार्थिव शरीर भेजा जाएगा। शहीद के घर पहुंचे अधिकारियों का कहना था कि उनके अंतिम दर्शन करने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। इस दौरान एसडीएम हल्द्वानी विवेक राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी शांतनु पराशर, विधायक लालकुआं नवीन चंद्र दुम्का, कनिष्क ब्लॉक प्रमुख श्रीकांत पांडे, ग्राम प्रधान केशव पन्त, खिमेश चंद्र पनेरू आदि लोग मौजूद रहे।
आज दोपहर 3:00 बजे के आसपास जब शहीद के भाई भुवन पनेरू ने सैन्य अधिकारियों से दूरभाष के जरिए सूचना मांगी तो उन्होंने बताया कि शहीद का आज पोस्टमार्टम हुआ और उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।