सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां नारायण तेवाड़ी देवाल के मंदिर में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन जारी है। आज कथा प्रसंग के दौरान नन्हे—मुन्ने बच्चों द्वारा मंचित कृष्ण लीला प्रसंग उपस्थित दर्शकों को अभिभूत कर दिया।
भागवत कथा को सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यहां भागवत कथा का वाचन आचार्य नीरज जोशी व व्यास नीरज उप्रेती द्वारा किया जा रहा है। भजन—कीर्तनों की धुन से मंदिर में माहौल भक्तिमय बना हुआ है। आज शुक्रवार को कथा प्रवचन के दौरान कृष्ण जन्माष्टी प्रसंग का सजीव मंचन किया गया, जिसमें नन्हे—मुन्ने बच्चों की प्रतिभा देखते ही बनती थी। आज की भागवत कथा के दौरान क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी, सभासद सौरभ वर्मा, डुंगर सिंह परिहार, प्रदीप तिवारी, धीरेंद्र मर्तोलिया, धर्मेंद्र बिष्ट, पंकज कांडपाल, राजू बिष्ट, राकेश तिवारी, मुकेश नेगी, बंशीलाल कक्कड़ आदि मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि मंदिर में नित्य सुबह 08 बजे से पूजा—अर्चना चल रही है। दोपहर 02 बजे से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा व प्रवचन चल रहे हैं। सोमवार 13 जून को भंडारे का आयोजन होगा। शिव मंदिर समिति एनटीडी ने तमाम भक्तगणों से मंदिर परिसर पहुंच कर कथा श्रवण का लाभ उठाने का आग्रह किया है।