हल्द्वानी। अपनी ही विधानसभा क्षेत्र की महिला के यौन शोषण के आरोपों से घिरे द्वाराहाट क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश नेगी अब कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। उनका गुरुग्राम में उपचार चल रहा है। महेश नेगी ने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा है कि पेट दर्द की शिकायत पर वे चिकित्सालय गये थे यहां कोरोना जाँच में उन्हें संक्रमित भी पाया गया।
उन्होने यह भी लिखा है की सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी फोन कर उनका हाल जाना और सीएम से उन्होने अपने विधानसभा क्षेत्र की 3 सडकों को लेकर बात की।