रानीखेत/अल्मोड़ा। विधायक करन माहरा ने अपने जन्म दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं सहित समस्त बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें तमाम लोगों ने जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। माहरा ने सभी का आभार जताते हुए मॉस्क और सेनेटाइजर वितरित किए।
उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष 12 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक करना माहरा का जन्मदिवस मनाया जाता है। आज रविवार को विधायक माहरा ने सुबह 10 बजे से केमू स्टेशन से जनसंपर्क शुरू किया। इस दौरान उन्होंने तमाम लोगों की कुशलक्षेम भी पूछी। इस अवसर पर माहरा के साथ ब्लाक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा रावत, कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, कैलाश पांडेय, सुंदरलाल गोयल, अमित पांडेय, रघुदत्त शर्मा, रनदीप बंसल, प्रमोद पाल, कुलदीप कुमार, पंकज गुरूरानी, अमन शेख, सोनू सिद्दकी, शाहनवाज आदि शामिल थे।
रानीखेत: जन्मदिवस पर विधायक करन माहरा ने बांटे मॉस्क और सेनेटाइजर
रानीखेत/अल्मोड़ा। विधायक करन माहरा ने अपने जन्म दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं सहित समस्त बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें तमाम लोगों ने…