लालकुआं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के दोपहर 2 बजे बंद हो जाने की आ रही जनता की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए विधायक नवीन दुम्का ने लगातार दो दिन तक दोपहर बाद स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। दोनों ही दिन चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर ताला लटका मिला। जिसके बाद विधायक ने जहां सीएमओ के समक्ष नाराजगी जाहिर की। वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी की लताड़ लगायी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने नगर के गणमान्य लोगों के साथ मंगलवार की शाम साढे 4 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआ का निरीक्षण किया तो चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर ताला लटका हुआ था। जिसे देखकर विधायक का माथा ठनक गया। बमुश्किल मुख्य द्वार खुलवा कर जैसे ही विधायक चिकित्सालय परिसर में दाखिल हुए तो चिकित्सालय का द्वार भी भीतर से बंद था। जिसके बाद उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सीमा आर्या को मौके पर बुलाकर उनकी खूब लताड़ लगायी।
विधायक का कहना था कि किच्छा से हल्द्वानी के बीच एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाईवे पर लालकुआ ही है । जिसमें दोपहर 2 बजे बाद ताला लग जाता है। जिससे सड़क दुर्घटना एवं इमरजेंसी वाले रोगियों को झोलाछाप डॉक्टरों या बड़े अस्पतालों में जाने पर विवश होना पड़ता है। जिससे उनको अत्यधिक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद उन्होंने सोमवार की शाम 4 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआ का औचक निरीक्षण किया तो उक्त चिकित्सालय बंद मिला। जिसकी उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भारती राणा से शिकायत की तो उनका कहना था कि मंगलवार को व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी और मंगलवार को दो बजे से शाम तक चिकित्सालय खुला रहेगा। इसके बाद विधायक दुम्का मंगलवार की शाम साढ़े 4 बजे जैसे ही पुनः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे तो चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ देखकर वह नाराज हो उठे। विधायक दुम्का ने कहा कि यदि चिकित्सालय मैं आपातकालीन सेवा नहीं दी गई तो वह मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। उन्होंने दूरभाष पर मुख्य चिकित्साधिकारी से भी पुनः वार्ता की। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, सभासद दीपक बत्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।