Bageshwar News: 145 लाख से बनी मन्यूड़ा सिंचाई लिफ्ट योजना ग्रामीणों को समर्पित, विधायक दास ने किया लोकार्पण, पाये लिफ्ट योजना का शिलान्यास

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरविधायक चन्दन राम दास ने विकासखण्ड गरुड़ में 145.16 लाख की लागत बनी मन्यूड़ा सिंचाई लिफ्ट योजना का लोकार्पण किया। साथ ही 67.12…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विधायक चन्दन राम दास ने विकासखण्ड गरुड़ में 145.16 लाख की लागत बनी मन्यूड़ा सिंचाई लिफ्ट योजना का लोकार्पण किया। साथ ही 67.12 लाख की लागत से बनने वाली पाये लिफ्ट योजना का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि लिफ्ट सिंचाई योजना के शुभारंभ से ग्रामीणों को सिंचाई सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही पेयजल सुविधा भी ग्रामीणों को मिलेगी।

गागरीगोल स्थित कृर्तिमान स्टेडियम में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि गागरीगोल गरुड़ क्षेत्र कृषि बाहुल्य है। जहां सिंचाई सुविधा की कमी सालों से थी। ग्रामीणों की दरकार पूरी करने के लिए सरकार ने 350.65 लाख की लागत से 03 लिफ्ट योजनाएं स्वीकृत की। जिसमें से आज 145.12 लाख की लागत से निर्मित एक लिफ्ट योजना बनकर ग्रामीणों को समर्पित की जा रही है। उन्होंने कहा कि दो अन्य योजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिन्हें एक माह के अंदर पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा। कार्यक्रम को सबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो घोषणाएं चुनावों के दौरान की थी। जो 2022 के विधानसभा चुनावों तक पूरा होने जा रहे है। उन्होंने कहा कि लिफ्ट योजना से जहाँ लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था, आने वाले समय में उससे निजात मिलेगी। ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने कहा कि नाबार्ड से 350.65लाख की लागत से तीन योजनाएं बनाई जा रही है। जिसने एक योजना बनकर तैयार होकर जनता को समर्पित की गई है।

इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि 1130 की आबादी की 91 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा इस योजना से मिलेगी। उन्होंने बताया कि योजना से प्रत्येक व्यक्ति के खेत तक सिचाई तक पानी उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान हंसी साह, एनडी पंत, जगदीश आर्य, हरीश रावत, रेवाधर कनसेरी, घनश्याम जोशी, बहादुर कोरंगा, भुवन लाल साह, पूरन चन्द्र जोशी, हरीश नेगी, दीपक खुल्बे, मोहन चन्द्र कनसेरी, इंद्र सिंह बिष्ट, इंद्र सिंह फर्स्वाण, राजेन्द्र सिंह रावत, दीपक पाठक, डीके जोशी, राजेन्द्र साह, मंगल राणा, सहायक अभियंता रविन्द्र नैनवाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पंकज कनसेरी ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *