सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विधायक चन्दन राम दास व जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने जनपद में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और उपचार के लिए जिला आयुर्वेदिक विभाग द्वारा तैयार आयुष रक्षा किट रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभाग ने आर्सेनिक एलबम-30 दवा किट तैयार की है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों को वितरित की जाएगी।
Breaking : बागेश्वर में कोरोना से आज एक की मौत, आज 76 नए मामले निकले
आयुर्वेदिक अधिकारी डा. राघवेंद्र गुप्ता, डा. एंजल पटेल, कर्मेन्द्र सक्सेना ने आयुष रक्षा किट और होम्योपैथिक अधिकारी डा. हरपाल सिंह ने आर्सेनिक एलबम 30 दवा किट डीएम को उपलब्ध कराई। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी गंभीरता के साथ काम कर रहे हैं। लोगों की रक्षा के लिए आयुर्वेदिक विभाग ने आठ हजार आयुश किटों की मांग की थी। जिसके सापेक्ष 2,300 किट उपलब्ध हुए हैं। जिले के लोगों को यह किट प्रदान किए जाएंगे। आयुर्वेदिक विभाग ने आयुष रथ के माध्यम से किट का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
होम्योपैथिक विभाग भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एलबम 30 दवा का वितरण कर रहा है। प्रथम चरण में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए फ्रंट लाइन में कार्य कर रहे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ ही आम जनमानस को वर्तमान तक 08 हजार किट वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने पिछले वर्ष 01 लाख, पचास हजार आर्सेनिक-एलबम 30 दवा किट वितरित किए। इससे पूर्व जिला आयुर्वेदिक कार्यालय परिसर में विभाग द्वारा तैयार आयुष रक्षा रथ को विधायक चंदन दास व जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने हरी झंडी दिखा कर गांव को रवाना किया।
Bageshwer : भाजयुमो ने एसडीएम को दी कोविड काल में जनहित के कार्यों की जानकारी, एसडीएम ने की प्रशंसा