AgricultureCNE SpecialNainitalUttarakhand

मोटाहल्दू न्यूज : ग्रामीणों की फसल को तहस-नहस कर गए गजराज, किसान परेशान…


मोटाहल्दू। जंगल से अब ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हाथियों के आतंक से बचने को ग्रामीण जागकर रात गुजार रहे हैं। बीते कई दिनों से जयपुर बीसा, पदमपुर देवलिया व आसपास के क्षेत्र में हाथियों का झुंड गाँव में जाकर धान, गन्ना व अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। रविवार प्रातः 3 बजे के आसपास 11 हाथियों के झुंड ने तेजपुर डी-क्लास में धान की 3 एकड़ से अधिक फसल रौंदी।
शनिवार देर रात क्षेत्र के ग्राम तेजपुर डी-क्लास में राजेन्द्र जोशी, गगन बिष्ट, महेश चंद्र कबड़ाल, किशन सिंह, देव सिंह, सहित अन्य काश्तकारों के खेत में घुसकर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और धान, गन्ने की फसल रौंद डाली। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि हाथी शाम होते ही भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं। आजकल खेतों में गन्ने, धान, सोयाबीन की फसल तैयार हो रही है, इसलिए हाथी बस्तियों की रुख कर रहे हैं।
तेजपुर डी-क्लास के ग्रामीण राजेन्द्र जोशी व राकेश बिष्ट ने बताया कि शनिवार देर रात रविवार प्रातः करीब 3 बजे हाथियों का झुंड खेतों में घुस आया। गांव में हाथी के घुसने की सूचना के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं भागे और सारी फसलें तहस नहस कर दी। क्षेत्र के काश्तकारों ने वन विभाग से शीघ्र हाथियों को रोकने के लिए उचित इंतजाम की मांग की है। उचित व्यवस्था नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती