मिशन 2022, कांग्रेस ने शुरू किया ‘घर—घर झंडा’ अभियान, रणाऊ बूथ कमेटी का गठन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस के प्रचार—प्रसार व संगठनात्मक गतिविधियों के कार्यों में तेजी आ गई है। आज रविवार को विकासखंड लमगड़ा की ग्राम सभा रणाऊ में बूथ कमेटी का गठन किया गया। पार्टी अभियान ‘घर—घर झंडा’ पर भी चर्चा हुई।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने कहा कि पूरे देश में आज बेरोजगार व महंगाई चरम पर है। भाजपा जब से सत्ता में आई है गरीबों के हित में लागू जन कल्याणकारी योजनाओं को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस द्वारा घर—घर झंडा और बूथ कमेटी गठन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज रणाऊ बूथ कमेटी गठित हुई है। बैठक में दीवान सतवाल के अलावा न्याय पंचायत अध्यक्ष पान सिंह बोरा, मल्ला सालम प्रभारी रमेश बिष्ट, बलवंत राणा, कुंदन सतवाल, प्रेम सिंह बगड़वाल, नारायण सिंह, डुंगर राम, नारायण राम, लक्ष्मण सिंह, विनोद कुमार, दिवान राम, महेश राम, गोविंद कुमार, दिनेश सिंह, हरीश सिंह, प्रेम गिरि, शंकर राम आदि मौजूद रहे।