Almora : 03 माह बाद यूपी के बिजनौर में मिला लापता युवक, परिजनों के किया सुपुर्द

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट से लापता हुआ युवक तीन माह बाद उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नजीबाबाद स्थित एक संस्थान से…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट से लापता हुआ युवक तीन माह बाद उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नजीबाबाद स्थित एक संस्थान से बरामद हुआ। इस मामले में युवक के परिजनों की ओर से गत अगस्त माह में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 अगस्त, 2021 को थाना द्वाराहाट में वादी प्रकाश चंद्र आर्य निवासी घगरोली द्वाराहाट द्वारा अपने पुत्र लक्ष्मी नारायण आर्य उम्र 29 वर्ष के गुम होने की शियाकत दर्ज कराई गई थी।

प्रारम्भिक जांच के बाद थाना द्वाराहाट में गुमशुदगी दर्ज कर जांच उनि मोहन सिंह सौन के सुपुर्द की गई। एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा मामले को निकट पर्यवेक्षण में लेकर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु विवेचक को निर्देशित किया गया। उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन द्वारा मामले की विवेचना करने पर लापता लक्ष्मी नारायण के आर्य सुगंधा संस्थान नजीबाबाद, बिजनौर में होने की संबंध में पुख्ता जानकारी मिली।

जिस पर गत 25 नवंबर, 2021 को कांस्टेबल जयशंकर टम्टा को युवक के परिजनों के साथ गुमशुदा की तलाश हेतु उक्त संस्थान भेजा गया। जिसके बाद 27 नंवबर को गुमशुदा को नजीबाबाद से सकुशल बरामद कर लिया गया। जिस पर युवक के परिजनों ने द्वाराहाट पुलिस का आभार जताया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *