सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़
जनपद में पुलिस की सक्रियता से एक गुमशुदा महिला को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया है। महिला को हल्द्वानी से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मामला पिथौरागढ़ जिले के थाना गंगोलीहाट का है। जहां वादी ने एक प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी पुत्री मायके आई थी और अचानक घर से कहीं चले गई। काफी तलाश के बाद भी पता नहीं चल पा रहा है और न ही घर लौटी। इस प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना गंगोलीहाट में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। साथ ही पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक आरएस रौतेला के निर्देशन में थाना प्रभारी गंगोलीहाट के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीमें गठित की गई। गुमशुदा महिला का पम्पलेट, फोटो रेडियो ग्राम व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार -प्रसार किया गया। पुलिस ने लगातार अभियान चलाकर रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर गुमशुदा महिला को हल्द्वानी के दमुवाढुंगा, जनपद—नैनीताल से सकुशल बरामद कर लिया और वापस लाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। महिला को बरामद करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मोहन चन्द्र जोशी व कांस्टेबिल भगवत सिह मेहरा शामिल थे।
सीएनई न्यूज: गुमशुदा महिला को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया, हल्द्वानी से लाकर परिजनों को सौंपा
सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़जनपद में पुलिस की सक्रियता से एक गुमशुदा महिला को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया है। महिला को हल्द्वानी से…