अल्मोड़ा: उधमसिंहनगर से बरामद हुई गुम हुई 20 वर्षीया युवती

👉 एक माह बाद दो बच्चों समेत रानीखेत में मिली गुम महिला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के थाना अंतर्गत निवासी एक गुम युवती करीब 10 दिन में उधमसिंहनगर से सकुशल बरामद कर ली गई जबकि इसी थाना क्षेत्र की दो बच्चों के साथ गुम हुई महिला एक माह बाद मिल सकी। जिसे पुलिस ने रानीखेत से बरामद किया।
पहले मामले में थाना धौलछीना 23 सितंबर 2023 को थाना क्षेत्र की निवासी एक 20 वर्षीय युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले पर थाना पुलिस ने गहन सुरागरसी पतारसी की और गुमशुदा युवती का पता लगाया। इसके बाद गत मंगलवार को यानी 03 अक्टूबर 2023 रुद्रपुर, जनपद उधमसिंहनगर से युवती को सकुशल बरामद कर लिया और उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

दूसरे मामले में थाना धौलछीना में ही 27 अगस्त 2023 को एक महिला के अपने 02 छोटे बच्चों सहित गुम होने की प्राथमिकी दर्ज हुई थी। तब से पुलिस टीम सुरागरसी—पतारसी में लगी थी। इससे पुलिस को सुराग हाथ लगे और उस आधार पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को मय 02 बच्चों के गत दिवस रानीखेत से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक गोकुल प्रसाद टम्टा व जगदीश, हेड कांस्टेबिल सुरेन्द्र सिंह नेगी व अर्जुन सिंह शामिल रहे।