लालकुआं कोतवाली में मनाया गया अल्पसंख्यक दिवस
लालकुआं। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर कोतवाली में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों की रक्षा करते रहने का भरोसा जताया।
यहां विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर कोतवाली परिसर में आयोजित एक बैठक के दौरान बोलते हुए कोतवाल सुधीर कुमार ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों की रक्षा को लेकर काफी चिंतित है तथा अल्पसंख्यक समाज के हितों का हनन न हो इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहता है।
उन्होंने अल्पसंख्यक समाज से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी में वो बेहिचक पुलिस प्रशासन की मदद ले सकते हैं इस दौरान लोगों ने अपनी-अपनी बात प्रशासन के समक्ष रखी। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कुमाऊं संयोजक इस्तकार अंसारी, जमील अहमद, नफीस खान, निसार खान, हाजी राईस अहमद, तोफीक उमर, आरिफ सहित कई लोग मौजूद रहे।