NainitalUttarakhand
कालाढूंगी न्यूज़ : थाने में मनाया अल्पसंख्यक दिवस
कालाढूंगी। शुक्रवार को थाना कालाढूंगी में विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यकों के साथ एक मीटिंग आयोजित कर उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरन भाजपा वरिष्ठ नेता दिवान सिंह बिष्ट, तारा चन्द्र पांडे, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद हसन बंजारा ने सभी लोगों को सम्भोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया व अल्पसंख्यक समाज से शिक्षा क्षेत्र में आगे आने की बात कही। इस दौरान वकील अहमद, जनक राज उप्पल, सईद अहमद व थाने से महिला एस, आई, मेहनाज अंसारी, जीवन भट्ट, किशन गोस्वामी, जगतराम सिंह, सुखदेव सिंह, जीवन सिंह, कुलवन्त सिंह, जगदेव सिंह, बलवीर सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।