सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)
तहसील कपकोट अंतर्गत सोराग-धूरा क्षेत्र के एक घर में एक व्यक्ति घुसा और पिता के सामने की उसकी नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने लगा। रोकने पर पिता को जान से मारने की धमकी दे डाली। आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी जेल भेजा।
आरोप है कि कठायतबाड़ा निवासी मदन मोहन राम पुत्र किशन राम सोराग—धूरा क्षेत्र के एक घर में घुसा और वहां नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर दी। जब लड़की के पिता ने उसे रोका, तो उसने लड़की के पिता को जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता के पिता ने पुलिस में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मदन मोहन राम के खिलाफ धारा 354, 323, 506 और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।