हिमाचल ब्रेकिंग : शिलान्यास पट्टिका से मंत्री राजेन्द्र गर्ग का नाम गायब, गर्माया माहौल

घुमारवी (बिलासपुर)। जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिला बिलासपुर के लोगों को करोड़ों की सौगातें के शिलान्यास…




घुमारवी (बिलासपुर)। जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिला बिलासपुर के लोगों को करोड़ों की सौगातें के शिलान्यास करके जनता की उम्मीदें को बढ़ाया दिया है। यह शिलान्यास सदर व घुमारवी विधानसभा क्षेत्र में किए गए हैं। सदर विधानसभा क्षेत्र में सड़क का सुधारीकरण जो कोठी चौक से लेकर तरेड़ तक हुआ है। उस शिलान्यास पट्टिका से मंत्री राजेंद्र गर्ग का नाम ही गायब था। अब घुमारवी भाजपा के कुछ लोगों व कांग्रेस ने इस मामले को सोशल मीडिया पर पोस्टें डालकर तूल देना शुरू कर दिया है। पार्टी की सोशल मीडिया पर खूब खिल्लीयां उड़ाई जा रही हैं।

लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मंत्री घुमारवी विधानसभा क्षेत्र का ही नहीं है बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का है। जिससे मंत्री का नाम पट्टिका में भी होना चाहिए था । अनुराग ठाकुर के पूरे कार्यक्रम में मंत्री राजेंद्र गर्ग का साथ होने के बाद भी शिलान्यास पट्टिका में नाम न होना हर किसी को अखर रहा है कि ऐसा अपने ही गृह क्षेत्र में क्यों हुआ है ।

बेशक मंत्री राजेंद्र गर्ग भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के खासमखास हैं और राजनीति में विधानसभा चुनावों से धूमल परिवार से कैसे सबंध थे वह जगजाहिर ही है , पर वर्तमान में परिस्थितियों को देखकर पट्टिका से नाम गायब होना राजनीतिक गलियारों में चर्चा को हवा दे गया है।
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन बीएन पराशर ने कहा कि हमारे पास जो कार्यक्रम आया हुआ था उसमें मंत्री राजेंद्र गर्ग का नाम शामिल नहीं था जिस कारण यह हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *