सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले की कोविड प्रभारी मंत्री रेखा आर्या कल यानी 10 जून, 2021 को अल्मोड़ा जनपद के दौरे पर आएंगी। प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने मंत्री के संशोधित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री रेखा आर्या देहरादून से प्रातः 8 बजे प्रस्थान करेंगी और रात्रि विश्राम के लिए सांय 6ः30 बजे सोमेश्वर पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद 11 जून, 2021 को प्रातः 10ः30 बजे सोमेश्वर से प्रस्थान कर दोपहर 12ः30 बजे विकास भवन अल्मोड़ा पहुंचकर जनपद अल्मोड़ा की कोविड-19 से सम्बन्धित बैठक लेंगी। साथ ही मेडिकल कालेज अल्मोड़ा की समीक्षा बैठक लेंगी। इसके अलावा उनका कोविड-19 के दृष्टिगत बच्चों के लिए निर्मित कोविड सेंटर का निरीक्षण करने का कार्यक्रम भी है। इसके बाद मंत्री अपराह्न 2ः30 बजे अल्मोड़ा से प्रस्थान कर सायं 4ः30 बजे सोमेश्वर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगी तथा रात्रि विश्राम सोमेश्वर में करेंगी। इसके अलावा मंत्री 11 से 14 जून, 2021 तक विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगी।
देश : कोरोना की रफ्तार धीमी, लेकिन डरा रहे मौतों के आंकड़े, 24 घंटों में 6 हजार 148 लोगों की मौत
दर्दनाक हादसा : मुंबई में चार मंजिला इमारत ढहने से 11 की मौत, 7 घायल