मोटाहल्दू। खनन गेट पर ई रवन्ना जारी न हो पाने के कारण नदी में फंसे 169 डंपरों की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे खनन कारोबारियों ने धरना स्थल पर पहुची क्षेत्रीय पटवारी को अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। इसके बावजूद वन निगम व वन विभाग के आला अधिकारियों से मिलने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने धरना जारी रखने का निर्णय लिया है।
अब से कुछ देर पहले धरना स्थल पर पहुंची पटवारी सुनीता जोशी को प्रदर्शनकारियों ने एक ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि ई—रवन्ना न जारी होने के कारण उनका कारोबार तो प्रभावित हो ही रहा है। सरकार का खनन लक्ष्य भी समय पर पूरा नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग और वन निगम की लापरवाही का आलम यह है कि उनके जिम्मेदार अधिकारी अभी तक धरना स्थल पर उनकी समस्याएं सुनने नहीं पहुंचे हैं।