HaridwarUttarakhand

महाकुंभ 2021 : भीड़-भाड़ में तैनात होंगी मिनी, मोबाइल और बाइक एम्बुलेंस


हरिद्वार। डाॅ. पंकज कुमार पांडेय सचिव (प्रभारी) चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व नोडल अधिकारी स्वास्थ्य कुंभ मेला 2021 ने आयुर्वेदिक काॅलेज ऋषिकुल परिसर में मेलाधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के कार्यालय में कुम्भ मेला से सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की।

डा. पंकज कुमार पांडेय ने अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा महाकुम्भ मेला 2021 के लिए जारी कोविड-19 की एसओपी के अनुसार कार्य करने, हैल्थ कंट्रोल रूम स्थापित करने, वैक्सीनेशन के लिए निजी अस्पतालों को भी प्रोत्साहित करने, अस्पतालों में भी आरटीपीसीआर, एंटीजन रैपिड टेस्ट की नियमित जांच की व्यवस्था, एंबुलेंस आदि की पूरी फूलप्रूफ व्यवस्था करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।

उत्तराखंड बजट 2021 : सीएम ने पेश किया 57400.32 करोड़ का बजट, विपक्ष ने जगह-जगह घेरा

सचिव (प्रभारी) चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व नोडल अधिकारी स्वास्थ्य कुंभ मेला ने अधिकारियों से कहा कि अस्पतालों में आइसीयू यूनिट को हर समय क्रियाशील रखें, कोविड की सैंपलिंग और टेस्टिंग कराने में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि जो भी चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ ड्यूटी पर रहें, वह फेसशील्ड, मास्क, ग्लब्स पहने, सेनेटाइजर की हर अस्पताल में व्यवस्था होनी चाहिए। मेलाधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डाॅ. अर्जुन सिंह सेंगर ने एंबुलेंस की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी सचिव को दी।

सीएमओ डाॅ. एसके झा ने सचिव (प्रभारी) चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व नोडल अधिकारी स्वास्थ्य कुंभ मेला को बताया कि पिछले स्नान के दिन 40 जगह सैंपलिंग कराई गई थी। इस पर सचिव ने कहा कि सभी अस्पतालों में नियमित सैंपलिंग और टेस्टिंग जारी रहनी चाहिए। बैठक में कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने में आइएमए के चिकित्सकों का सहयोग लेने और भीड़ वाले क्षेत्रों में छोटी एंबुलेंस तैनात करने का सुझाव दायित्वधारी पंकज सहगल ने दिया। इस पर अमल करने के निर्देश प्रभारी सचिव ने चिकित्साधिकारियों को दिया।

अपर मेलाधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा रामप्रकाश ने बताया कि भीड़भाड़ और प्रमुख जगहों पर मिनी और मोबाइल के साथ ही बाइक एंबुलेंस की तैनाती कार्य योजना के अनुसार की गई है। प्रभारी सचिव ने प्रत्येक अस्पताल में दो-दो एंबुलेंस तैनात रखने और सभी प्रबंध सुनियोजित तरीके से करने, आश्रम, प्रमुख स्थानों पर निकटतम अस्पताल के नंबर सहित साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। बैठक में डीजी हेल्थ डाॅ. तृप्ति बहुगुणा, अपर मेलाधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डाॅ. प्रवीन कुमार, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा आरएस पाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती