Almora News : चोरी का तत्काल खुलासा करे पुलिस प्रशासन, नगर व्यापार मंडल पदाधिकारियों सीओ सिटी को सौंपा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत रात्रि अल्मोड़ा की मुख्य बाजार में हुई तीन दुकानों में चोरी की घटना के तत्काल खुलासे की मांग को लेकर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह के नेतृत्व में व्यापारियों ने सीओ सिटी वीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने चोरों की जल्द गिरफ्तारी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
ज्ञापन में कहा गया है कि अल्मोड़ा में चोरी की वारदातों से व्यापारियों में भय और चिंता का माहौल है। उन्होंने कहा कि नगर के समस्त सीसीटीवी कैमरों को सुचारू किया जाये ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने का कि इससे पूर्व भी दो चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, जिनका आज तक खुलासा नही हुआ है। जिससे आम व्यापारियों में काफी रोष है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करी कि रात्रि कालीन गश्त को भी बढ़ाया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह के अलावा उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद व प्रत्येश पांडे, सचिव मयंक बिष्ट, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उप सचिव अमन नज्जौन आदि पदाधिकारी शामिल थे।