सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर की अनियमित व अपर्याप्त पेयजलापूर्ति से नाखुश कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पर्याप्त पेयजलापूर्ति के लिए उचित सुझाव प्रस्तुत किए हैं।
ज्ञापन में अवगत कराया है कि अल्मोड़ा नगर में पेयजलापूर्ति गड़बड़ाई हुई है। कहीं कम तो कहीं अधिक पेयजलापूर्ति हो रही है, जिससे कई क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं। ज्ञापन में सुझाव दिए हैं कि नगर में जलापूर्ति का समय निर्धारित हो। समय निर्धारित नहीं होने से उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यह भी कहा है कि जिस क्षेत्र में जिस समय पेयजलापूर्ति होती है, उस क्षेत्र में उस वक्त विद्युतापूर्ति बंद की जानी चाहिए, ताकि अवैध रूप से टुल्लू पंप लगाने वाले मनमानी नहीं कर सकें। साथ ही हर मोहल्ले में जलापूर्ति की समयावधि को बढ़ाकर करीब डेढ़ घंटा किया जाए। इसके अलावा अवैध पेयजल कनेक्शनों की जांच कर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। कहा है कि यदि इन सुझावों पर कार्रवाई की गई, तो नगर में पेयजल वितरण व्यवस्था में काफी सुधार आएगा। इन सुझावों पर कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में आशीष जोशी, संजय पांडे, भुवन जोशी शामिल रहे।
अल्मोड़ा न्यूजः नगर की पेयजलापूर्ति व्यवस्था में सुधार को प्रस्तुत किए सुझाव, ईई को सौंपा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर की अनियमित व अपर्याप्त पेयजलापूर्ति से नाखुश कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पर्याप्त पेयजलापूर्ति…