सोमेश्वर। भारतीय युवा कांग्रेस की सोमेश्वर विधानसभा के स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था से जुड़ी दो समस्याएं से प्रमुखता से उठाई हैं। जिसमें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर का उच्चीकरण करने तथा राजस्व क्षेत्र शीतलाखेत-कठपुड़िया में पुलिस चैकी खोलने की मांग शामिल है। इन मांगों को लेकर युकां सोमेश्वर का एक शिष्टमंडल अल्मोड़ा पहुंचा और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।
युवक कांग्रेस की सोमेश्वर विधानसभा इकाई का कहना है कि साल-दर-साल क्षेत्र में जनसंख्या का विस्तार होता जा रहा है, किंतु मूलभूत सुविधाएं जस की तस रह गई जबकि उन्हें बढ़ाने की जरूरत है। उनका कहना है कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण होना था और भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, मगर अभी तक इसका उच्चीकरण नहीं हो सका है जबकि पूर्व में महानिदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण का ध्यान ज्ञापन भेज इस ओर खींचा जा चुका है। युकां कार्यकर्ताओं ने सोमेश्वर स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने तथा एक्स-रे, जांच, अल्ट्रासाउंड तथा चिकित्सकों की व्यवस्था कराने की मांग की है। इसके अलावा कहा है कि राजस्व क्षेत्र शीतलाखेत-कठपुड़िया क्षेत्र में लंबे समय से पुलिस चैकी खोलने की मांग की जा रही है। मगर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इस क्षेत्र में अविलंब पुलिस चैकी खोलने की मांग की है।
उक्त उल्लेख करते हुए दो मांगों को लेकर युवक कांग्रेस सोमेश्वर के शिष्टमंडल ने जिला मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। यह ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में युवक कांग्रेस सोमेश्वर के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश नेगी, ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र सिंह कनवाल, विधानसभा उपाध्यक्ष ललित कुमार आर्या, कनिष्ठ प्रमुख पुष्कर सिंह नेगी, विधानसभा सचिव कपिलेश बोरा, कमलेश बोरा, विजय सिंह, भुवन दोसाद व जिला महासचिव राहुल खोलिया आदि के हस्ताक्षर हैं।
सोमेश्वर: युकां ने उठाई सोमेश्वर स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण को आवाज, सीएम को भेजा ज्ञापन
सोमेश्वर। भारतीय युवा कांग्रेस की सोमेश्वर विधानसभा के स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था से जुड़ी दो समस्याएं से प्रमुखता से उठाई हैं। जिसमें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य…